बिहार में होमगार्ड जवानों की ट्रेनिंग के दौरान एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकसूदपुर गांव निवासी नवनियुक्त होमगार्ड जवान की औरंगाबाद में प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

 

मृतक जवान की पहचान मकसूदपुर गांव निवासी राम निहोरा सिंह के मंझले बेटे राजू कुमार (25) के रूप में हुई है। राजू 2025 बैच का होमगार्ड जवान था। उसकी ट्रेनिंग औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में चल रही थी। जानकारी के अनुसार आगामी 8 जनवरी को पासिंग आउट परेड होनी है, जिसके लिए सभी जवानों को कड़ी शारीरिक ट्रेनिंग दी जा रही थी।

 

बताया जा रहा है कि परेड की तैयारी के दौरान हाई जंप की प्रैक्टिस कराई जा रही थी। इसी दौरान राजू कुमार अचानक संतुलन खो बैठा और ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़ा। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। साथी जवानों और प्रशिक्षकों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड आमिर इसरार ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है।

 

राजू कुमार की होमगार्ड में ज्वाइनिंग 19 अगस्त 2025 को हुई थी। 28 अगस्त की रात वह ट्रेनिंग के लिए मदनपुर गया था। औरंगाबाद पुलिस के अनुसार वर्तमान में मदनपुर सीआरपीएफ कैंप में कुल 244 होमगार्ड जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर जिले के 176 और सीतामढ़ी जिले के 68 जवान शामिल हैं। राजू भी इन्हीं में से एक था।

 

परिवार को राजू से बड़े सपने थे। पिता राम निहोरा सिंह चंडीगढ़ में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बड़ा भाई विपिन कुमार दूसरे प्रदेश में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई ललित कुमार घर पर रहता है। घटना की सूचना मिलते ही छोटा भाई ललित कुमार परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ औरंगाबाद के लिए रवाना हो गया है। अचानक हुई इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *