सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कॉलेज इकाई द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया और उनके समाधान की मांग की।
कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा प्रपत्र भरने में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के छात्रों को शुल्क में छूट दी जाए। उन्होंने बताया कि छात्राओं के लिए बनाए गए कॉमन रूम को स्टोर रूम में बदल दिया गया है, जिससे छात्राओं को काफी परेशानी होती है। अभाविप ने मांग की है कि इस कॉमन रूम को पुनः छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया जाए।
कॉलेज उपाध्यक्ष तन्मय राज ने कहा कि महाविद्यालय में 75% उपस्थिति के नियम को सख्ती से लागू किया जाए ताकि सभी छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लें। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों और छात्राओं के बीच व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि पढ़ाई से संबंधित सूचनाएं आसानी से साझा की जा सकें।
नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि महाविद्यालय पुस्तकालय में अभी तक नई शिक्षा नीति के अनुसार कोई भी नई पुस्तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने मांग की कि छात्रों की सुविधा के लिए नई पुस्तकों की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। इसके अलावा, पुस्तकालय में छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है, जिससे उन्हें पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए ताकि शाम के समय छात्र-छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। इसके अलावा, पूरे महाविद्यालय परिसर में वाई-फाई की सुविधा भी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि छात्र डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर सकें।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न विभाग समय पर नहीं खुलते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि विभागों को समय पर खोला जाए ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गौरतलब है कि अभाविप ने पूर्व में भी इन सभी मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अभाविप के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर जल्द से जल्द अमल नहीं किया गया, तो वे आगे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार, कॉलेज सह मंत्री चंदन कुमार, प्रेम कुमार, दीपक कुमार सहित कई अन्य छात्र उपस्थित रहे।