एबीवीपी सुल्तानगंज इकाई द्वारा एके गोपालन कॉलेज में पार्ट 2 में नामांकन के दौरान छात्रों से 3000 रुपए लेने पर विरोध प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि विश्वविद्यालय के तमाम प्राइवेट कॉलेज मनमाने तरीके से छात्रों का लगातार शोषण कर रही है जिससे विश्वविद्यालय को कोई मतलब नहीं रह गया है।खासकर एके गोपालन कॉलेज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है,इसकी जांच की जाए तो कई तरह की वित्तीय अनियमितता भी सामने आ सकती है। एबीवीपी के सन्नी चौधरी ने बताया कि जहां सरकारी कॉलेज में 950 रुपए में नामांकन लिया जा रहा है वहीं एके गोपालन में 3 गुना से भी ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है इतना शुल्क किसी भी प्राइवेट कॉलेज में नहीं लिया जा रहा है।
एबीवीपी के द्वारा मांग किया गया कि पार्ट 1 में जो शुल्क(1900) उनसे लिया गया था,पार्ट 2 में भी वही लिया जाए जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने 10 दिन का समय लेते हुए कमिटी का बैठक करवाकर शुल्क कम करने का भरोसा दिया।वहीं समाजसेवी अजित यादव ने भी छात्रों की मांग को उचित बताते हुए उसपर विचार करने का आग्रह किया।
धरना में जितेंद्र,रितेश सोलंकी,
