अभिषेक आईपीएल-2022 में भी कमेंट्री कर वाहवाही लूट चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत कमेंट्री अभ्यास के दौरान उनका हौसला बढ़ा चुके हैं। आईपीएल के दौरान स्पोर्ट्स फ्लैशेस पर दिल्ली से ओडियो कमेंट्री की।
भागलपुर के अभिषेक शानू एशिया कप में दुबई से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की कमेंट्री करेंगे। यह पहला मौका होगा, जब अभिषेक सीधे स्टेडियम के कमेंट्री बॉक्स से आवाज का जादू बिखरेंगे। नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव के रहने वाले युवक इससे पहले स्टूडियो में बैठकर कमेंट्री करते थे।
आईसीसी से मान्यता प्राप्त चैनल 4 नेटवर्क के लिए वह अपनी आवाज देंगे। कुछ दिनों में वह दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे। एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच दुबई में खेला जायेगा। भारत पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को है। पूरे एशिया कप के दौरान वह कमेंट्री करते नजर आएंगे। अभिषेक ने बताया कि यह उनके कॅरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बचपन से ही कमेंट्री को लेकर लगन था। रेडियो, टीवी के बाद अब सीधे मैदान से कमेंट्री करेंगे।
आईपीएल में कर चुके हैं कमेंट्री अभिषेक
आईपीएल-2022 में भी कमेंट्री कर वाहवाही लूट चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत कमेंट्री अभ्यास के दौरान उनका हौसला बढ़ा चुके हैं। आईपीएल के दौरान स्पोर्ट्स फ्लैशेस पर दिल्ली से ओडियो कमेंट्री की। उन्होंने बताया कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर, केएल राहुल, आकाश चोपड़ा से मुलाकात होना काफी सौभाग्य की बात है। अभिषेक ने बताया कि स्पोर्ट्स फ्लैशेस पर पहली बार हिंदी कमेंट्री करने का उन्हें मौका मिला था। इसपर पहले मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, चेतन शर्मा, पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा जैसे लोग अपनी आवाज पेश कर चुके हैं।
कई पुरस्कार से सम्मानित
21 वर्षीय अभिषेक कमेंट्री में कई पुरस्कार जीत चुके हैं। स्नातक के छात्र को पूर्व एशियन एक्सलेंस अवार्ड, स्टार मिलिनियम अवार्ड मिल चुका है। अभिषेक ने बताया कि वह अब कमेंट्री के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं। अपने गांव का भी नाम रोशन करना चाहते हैं। माता-पिता, मां दुर्गा और अपने चाहने वाले के कारण ही वह इस क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।