सहरसा बाजार सड़को पर, बाजार बचाओं ओवरब्रिज बनाओ का मतलब क्या है? सहरसा के लोगो को जानने की जरूरत है। सहरसा के प्रमुख बाजार डीबी रोड , पुरब बाजार, धर्मशाला रोड, दहलान चौक से ही शहर की पहचान हैं। बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज की निर्माण प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण किए जाने बाली जमीन की मापी की जा रही हैं।
इन सभी प्रमुख सड़कों पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए 82 फीट जमीन की मापी की गई हैं। सहरसा की इन प्रमुख सड़कों की चौड़ाई 25-35 फीट हैं। ओवरब्रिज निर्माण के लिए कई जगह सड़क के दोनों तरफ जमी अधिग्रहन के लिए 20-25 फीट तक निशान लगाया गया है।
देखा जाए तों बर्तमान सड़क की चौड़ाई से ढाई गुना ज्यादा जमीन की जरूरत नापी के हिसाब से की गयी है। जिससे शहर के डी.बी रोड , दहलान चौक , पुरब बाजार, धर्मशाला रोड का अस्तित्व ही समाप्त हो जा रहा हैं। लोगों के घर, दुकान, मकान सब कुछ ओवरब्रिज के जद में आ रहा है। लोगो का कहना हैं कि जब बाजार ही नही रहेगा तो ओवरब्रिज किसके लिए हैं।
जाम की समस्या रेलवे की हैं तो रेलवे इसका समाधान निकाले। ओवरब्रिज के निर्माण सें 500- 1000 दुकान मकान का अस्तित्व खत्म हो रहा है। जिससे 50,000 से ज्यादा लोगों के आय उनके रोजी रोटी पर सीधा असर पड़ेगा , व्यपारियों की मांग है कि नक्शें में बदलाव किया जाए। व्यवसायीयों का कहना है कि वह ओवरब्रिज का विरोध नही कर रहे हैं केवल नक्सें का विरोध कर रहे है कि इसमें बदलाव कर ब्रिज का र्निमाण किया जाए ।