सहरसा जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में आयोजित एक माह तक चलने वाले महायोगिनी रक्त काली मत्स्यगंधा मेले में शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किन्नर का भेष धारण कर लोगों से पैसे वसूल रही एक युवती को असली किन्नरों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। अचानक हुई इस घटना से मेला परिसर में कुछ देर के लिए हंगामा और कौतूहल का माहौल बन गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त युवती बीते कई दिनों से मेला परिसर में किन्नर के रूप में घूम-घूमकर श्रद्धालुओं और मेले में आए लोगों से पैसे मांग रही थी। उसकी गतिविधियों पर किसी को पहले संदेह नहीं हुआ, क्योंकि वह पूरी तरह किन्नर के हाव-भाव और पहनावे में नजर आ रही थी। इसी दौरान बैजनाथपुर क्षेत्र से मेला देखने पहुंचे असली किन्नरों को उसके व्यवहार और तौर-तरीकों पर शक हुआ।

 

शक के आधार पर किन्नरों ने युवती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसकी बातें संतोषजनक नहीं लगीं, जिसके बाद सख्ती से पूछने पर सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद असली किन्नरों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर जुटी भीड़ के बीच युवती ने काफी मिन्नतें कीं और अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।

 

बताया जा रहा है कि युवती की हालत और उसकी विनती को देखते हुए किन्नरों ने उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। हालांकि, इस दौरान मेला परिसर में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना इस बात को दर्शाती है कि कुछ लोग पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वहीं, मेला प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतनी बड़ी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इस तरह की गतिविधि लंबे समय तक कैसे चलती रही।

 

फिलहाल, वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और मेला क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने तथा ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *