भागलपुर पीरपैंती थानाक्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित मलिकपुर गांव निवासी स्व बासुदेव मंडल के पुत्र रंजीत कुमार मंडल(30) की उनके ही पड़ोसी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप छोटे भाई संजीत कुमार मंडल ने लगाए है.घटना की सूचना मानिकपुर मुखिया अरविंद साह ने पीरपैंती थानाध्यक्ष पु०नि० सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दिए. पीरपैंती थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के पुoअoनिo बब्लू कुमार, केके राय व एएसआई बिंदेश्वरी यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
संजीत कुमार मंडल ने पीरपैंती पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार दिन से ही रंजीत कुमार मंडल अपने पड़ोसियों के साथ पार्टी करने गए हुए थे,देर शाम घर वापस नहीं लौटने पर घर वाले के द्वारा पूरे गांव भर में खोजा गया परन्तु उनका कुछ पता नहीं चलने पर लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि घर के कुछ पड़ोसी के साथ मिलकर पार्टी करने गए हुए है,रात के करीब नौ बजे खोजने जा रहे रास्ते में गांव के ही साथ में पार्टी करने गए त्रिभुवन मंडल के पुत्र पप्पू मंडल ने बताया कि मुरली पहाड़ के नीचे होकर सौतारी गांव जाने वाली रास्ते में उसे मारकर कर फेक दिए है,
अब सबेरे जाना तुम लोग अब लकड़ी का इंतजाम करो उसको जलाने के लिए.उसकी बात नहीं मान कर मुरली पहाड़ के नीचे वाले रास्ते से सौतारी गांव जाने वाली रास्ते के बगीचे में नग्न अवस्था में बेहोश पाए तो उनको किसी प्रकार अपने मित्र राजेश मंडल की मदद से घर लाया तो उसके शरीर में काफी चोट और नाक से खून आ रहा था.देर रात हो जाने से रात को घर सोला दिए कि अब सबेरे डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे.लेकिन जब शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे उसे जगाते है तो वो नहीं जगा फिर हम सब को पता चला कि इसकी मौत हो गई है.
संजीत कुमार मंडल ने मौखिक रूप से बताया कि हमारे पिता जी की हत्या इसी प्रकार पप्पू मंडल के पिता ने ही की थी.जून माह में मेरे बड़े भाई की शादी में पप्पू मंडल व उनके साथियों ने झगड़ा झंझट किए थे,जिसके वजह से उन लोगों को घर पर नहीं आने देते थे, साजिश के तहत मेरे भाई को मारा गया है.संजीत कुमार मंडल के मित्र राजेश कुमार मंडल ने बताया कि जब दोनों लोग खोजने गए तो पप्पू मंडल ने बताया कि सौतारी वाले रास्ते में रंजीत कुमार है,
वहीं पर मिलेगा जब हम लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कि रंजीत कुमार बेहोश पड़ा हुआ था,साथ ही साथ वहां पर कई लोग चिकन और चावल की पार्टी किए है, वहां पर पड़े वर्तन को रंजीत कुमार के साथ लेकर घर आ गए थे.वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कार्रवाई करते हुए कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही साथ उनके द्वारा नामजद व्यक्ति को पकड़ने के लिए छापेमारी दल की गठन भी की गई है,थानाध्यक्ष ने घटना स्थल की निरीक्षण किए.