भागलपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर देसरी पंचायत के फतेहपुर पोखर टोला में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें 25 वर्षीय बिशु तांती की पोखर में डूबने से मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार, बिशु तांती अपने पिता दुखन तांती के साथ पोखर के पास गए थे। इसी दौरान किसी कारणवश बिशु पोखर में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला।

 

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया। मृतक के परिजन और गांव के लोग इस अनहोनी हादसे से स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिशु तांती हमेशा मिलनसार और परिश्रमी स्वभाव का था और उसकी अचानक मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

 

स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना की पुष्टि की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

घटना ने ग्रामीणों में सुरक्षा के प्रति चेतना बढ़ाने की आवश्यकता को भी उजागर किया है। पोखर और तालाबों के आसपास सतर्क रहने और बच्चों व युवाओं को पानी के खतरों के प्रति जागरूक करने की अपील की जा रही है।

 

**#भागलपुर #जगदीशपुर #पोखरहादसा #युवककीमौत #गांवमेंमातम #पोस्टमार्टम**

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *