सहरसा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने साथ गलत काम करने के प्रयास को लेकर महिला थाना सहरसा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि 6 अक्टूबर की रात पानी डालने को लेकर हुए विवाद के बाद गांव के ही चंद्र किशोर पासवान और उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया।
महिला के अनुसार, हमले में उसे और उसके पति को लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से पीटा गया, जिससे दोनों घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुए। घटना की जानकारी सलखुआ थाना को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए 8 अक्टूबर की शाम जब उसका पति इलाज के लिए सहरसा अस्पताल में था, तब आरोपी चंद्र किशोर पासवान उसके घर में घुस आया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की, मुंह पर कपड़ा डाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी ने कहा कि “आज तेरी इज्जत लूट लेंगे” और भाग निकला।
महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है।
वहीं, **महिला थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।**
