आज पूरा विश्व कैंसर दिवस मना रहा है लेकिन सहरसा में मायुसी का माहौल है।यहां की समस्या को सुनकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के सत्तर पंचायत का है।जहां की आबादी लगभग 8000 के आसपास है।जिसमें बीते 2 साल में कैंसर से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।इस समय करीब 18 लोग कैंसर से पीड़ित है।जिनका इलाज अभी दिल्ली और पटना में चल रहा है।चार से पांच ऐसे लोग हैं जो कैंसर से ठीक हो चुके हैं। इस इलाज के बाद भी अब तक उन्हें राहत नहीं मिली है।दर्द उन्हें अभी भी हर रोज परेशान करती है।विश्व कैंसर दिवस के मौक पर आज जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा सत्तर पंचायत पहुँच कर कैंसर पीड़ित मरीज से मिलकर उनका हौसला अफजाई करते हुए खुशी से रहने की बात कही। साथ ही कैंसर से जितने व्यक्तियो की मृत्यु हुई है उसकी सूची तैयार कर विभाग को सरकार की ओर से मिलने वाला लाभ उपलब्ध कराने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया ।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहे।लोगों को आश्वासन दिया गया है।कि सर्वे टीम पहुंचकर सर्वे करेगी। सबसे बड़ी बात है कि इतनी मौत हो जाने के बाद भी अब तक इस बीमारी का ना तो गांव वालों को कुछ भी पता है और ना ही सरकारी अला अधिकारी को पता चल पाया है कि आखिर किस वजह से ये खतरनाक बीमारी लोगों को अपनी आगोस में ले रही है। जिस कारण लोग धीरे-धीरे इस खतरनाक कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे हैं। समय रहते इस पर ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तो ऐसे ही लोगों की जान जाते रहेगी
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट