सहरसा में प्रमंडलीय आयुक्त श्री राजेश कुमार (भा.प्र.से.) एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन की वर्तमान स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया गया और सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

बैठक में प्रमुख रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों में सुस्पष्ट साक्ष्यों के संग्रह की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसके साथ ही एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा नगदी और अन्य संबंधित वस्तुएँ पकड़े जाने पर त्वरित निर्णय लेने के लिए कमिटी की तत्परता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

FST और SST के सुचारु संचालन के लिए संबंधित जिलों को कम से कम पाँच चेकपोस्ट सक्रिय करने तथा सीसीटीवी फुटेज का समुचित संधारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा, मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वीप आइकन के माध्यम से महादलित टोलों और अन्य क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया गया।

 

समीक्षा के दौरान जिलांतर्गत होटलों में जांच अभियान को और अधिक तीव्र करने की आवश्यकता पर भी ध्यानाकर्षण किया गया। बैठक में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *