भागलपुर के खरिक थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर शनिवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 निवासी प्रमोद महतो, जो कि सब्जी के थोक व्यापारी हैं, अपने करीब दस साथियों के साथ सब्जी लेने मार्केट जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रमोद महतो के सीने में गंभीर चोटें आईं और उनका दाहिना हाथ टूट गया।
परिजन तुरंत उन्हें नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों के देर से आने के कारण इलाज शुरू नहीं हो सका। इससे परिजन आक्रोशित हो गए और उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। मायागंज अस्पताल में भी समय पर उचित इलाज नहीं मिलने पर परिजन घायल को पूर्णिया के निजी अस्पताल लेकर चले गए।
घायल की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति छह बच्चों का पालन-पोषण करते हैं और हादसे के बाद से पूरा परिवार तनाव में है। परिजन ने अस्पतालों की लापरवाही और समय पर इलाज नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
