सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर पंचायत में विकास की एक नई और प्रेरणादायक तस्वीर देखने को मिल रही है। पंचायत स्तर पर सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में मुरादपुर पंचायत के मुखिया राहुल झा ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने पंचायत में जिम और लाइब्रेरी की शुरुआत कर ग्रामीण विकास को एक नई दिशा दी है।

 

इस जिम का लाभ केवल युवा वर्ग ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी उठा रहे हैं। रोजाना सुबह और शाम गांव के लोग यहां पहुंचकर नियमित रूप से व्यायाम कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और लोग फिट रहने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। बुजुर्गों का कहना है कि गांव में ही जिम की सुविधा मिलने से अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता और उनकी दिनचर्या भी बेहतर हो गई है।

 

वहीं पंचायत में शुरू की गई लाइब्रेरी छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। शांत और व्यवस्थित माहौल में पढ़ाई की सुविधा मिलने से छात्र बेहतर तरीके से अपनी तैयारी कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले पढ़ाई के लिए युवाओं को दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब पंचायत स्तर पर ही लाइब्रेरी उपलब्ध होने से समय और संसाधनों की बचत हो रही है।

 

इसके साथ ही मुरादपुर पंचायत में सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। पंचायत सरकार भवन, पुराना पंचायत भवन, कचरा भवन और बस स्टैंड—इन सभी सरकारी भवनों को एक समान रंग-रूप में सजाया गया है। इससे पूरा पंचायत क्षेत्र अब आकर्षक और व्यवस्थित नजर आ रहा है, जिससे गांव की पहचान और गरिमा दोनों बढ़ी हैं।

 

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राहुल झा ने कहा कि, “पंचायत का विकास सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए। इसी सोच के साथ हमने काम शुरू किया है, ताकि हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।”

 

ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से पंचायत में सकारात्मक माहौल बना है और युवाओं को सही दिशा मिल रही है। स्थानीय लोग मुखिया की इस सोच और कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में मुरादपुर पंचायत में इसी तरह विकास के नए आयाम जुड़ते रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *