****
सहरसा जिले के बनगांव वैरियर के पास आज शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों व्यक्ति बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
मृतक की पहचान लालकुन यादव के रूप में हुई है, जो महपुरा से सेंटिंग का काम कर के वापस लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर एक और व्यक्ति भी सवार था, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लालकुन यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता रोज़ की तरह काम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। परिजनों और स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है। परिजन और ग्रामीणों ने हाईवा चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
