भागलपुर जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जाती है वैसे वैसे आगजनी की घटनाएं भी खूब सामने आती है चाहे वह शॉर्ट सर्किट से हो या फिर घर में खाना बनाने के दौरान आगजनी की घटना हो, ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर शहर के पॉश इलाके से आई है ,शहर के पॉश इलाके खलीफाबाग चौक पर कुछ दिन पहले भीषण आग लग गई थी,
एक बार फिर से खलीफाबाग चोंक पर आगलगी की घटना सामने आई है, भागलपुर के खलीफाबाग स्थित घुंघट साड़ी की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे दुकान में धुआं भर गया। जिसको देखकर आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई। जिसके बाद दुकानदार के द्वारा मीटर के तार को काटा गया।
जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। वही आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। वहीं दुकानदारों के सूझबूझ के कारण आग लगने की बड़ी घटना टल गई।अगर आग फैल जाती तो आसपास के कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।