नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में काली मंदिर के पास रविवार की सुबह एक तेज़ रफ्तार कार ने साइकिल सवार मछली विक्रेता और एक ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही 50 वर्षीय मोहम्मद शकील की मौत हो गई, जबकि दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरन्त बाद दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से टोटो के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद शकील को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान दिलीप यादव ने भी दम तोड़ दिया।

 

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँची। इस लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मृतकों के परिजन और स्थानीय ग्रामीण गुस्से में दुर्घटनाग्रस्त कार को आग के हवाले करने की चेतावनी देने लगे।

 

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद कार चालक नशे की हालत में वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार गांव के ही स्वर्गीय सुनील पोद्दार के बेटे ऋतिक पोद्दार की बताई जा रही है।

 

जब ग्रामीणों ने दोबारा फोन कर पुलिस को बुलाया तो थानाध्यक्ष विषबंधु कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए चौकीदार को भेज दिया गया है, जबकि वे स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में व्यस्त हैं।

 

मृतक मोहम्मद शकील इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी थे और मछली बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते थे। हादसे की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *