भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत प्यालापुर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किराना दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। पीड़ित दुकानदार की पहचान झामु पोद्दार के रूप में हुई है, जिनकी दुकान और गोदाम दोनों आग की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार झामु पोद्दार की किराना दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा सारा सामान जलने लगा और देखते ही देखते आग ने दुकान के पीछे स्थित गोदाम को भी अपने आगोश में ले लिया। गोदाम में रखे अनाज, किराना सामग्री और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाल्टी, पाइप और अन्य संसाधनों की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके प्रयास काफी हद तक नाकाम साबित हुए। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिसका खामियाजा दुकानदार को भुगतना पड़ा।
आगजनी के दौरान एक मानवीय पहलू भी सामने आया, जब घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान मौके पर पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वयं आग बुझाने की कोशिश की और स्थिति का जायजा लिया। काफी देर बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था।
इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन झामु पोद्दार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि आग में उनकी वर्षों की मेहनत की कमाई जलकर खाक हो गई।
मौके पर मौजूद विधायक मुरारी पासवान ने संबंधित अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मुआवजे और राहत की मांग की जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को इस संकट से उबरने में मदद मिल सके।
