भागलपुर में नववर्ष 2026 के अवसर पर शहर के गोरहट्टा चौक से सिकंदरपुर पानी टंकी के बीच स्थित वी गार्डन मैरिज हॉल में भव्य डीजे नाइट का आयोजन किया गया। इस खास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए और पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ नए साल का स्वागत किया। आयोजन स्थल पर देर रात तक संगीत, रोशनी और उल्लास का माहौल बना रहा।
डीजे नाइट कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मोजाहिदपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, वी गार्डन मैरिज हॉल के प्रोपराइटर बबली किशोर, जंगली जंक्शन रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अभिषेक, सिल्क टीवी के एमडी विजय सिन्हा, वॉइस ऑफ बिहार के एमडी कुमार आदित्य, वेब मीडिया जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष श्याम नंद सिंह एवं समाजसेवी सॉइन अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत जोशीले संगीत से हुई।
डीजे की धमाकेदार धुनों पर युवा वर्ग देर रात तक झूमता नजर आया। बॉलीवुड, पंजाबी और रीमिक्स गानों पर युवाओं ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इसे नए साल की शानदार शुरुआत बताया। आयोजकों की ओर से साउंड, लाइटिंग और मंच सज्जा की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। महिलाओं और परिवारों के लिए अलग से सुरक्षित व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शहरवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक और मनोरंजन से जुड़े आयोजन सामाजिक सौहार्द को बढ़ाते हैं और लोगों को आपसी जुड़ाव का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों और शहरवासियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। वी गार्डन मैरिज हॉल में आयोजित यह डीजे नाइट नववर्ष के जश्न का एक यादगार आयोजन बन गया।
