जमुई।
मलयपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से एक सोना-चांदी कारोबारी को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने सोना-चांदी व्यापारी से करीब 50 लाख रुपये की लूट कर ली।
विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के साथ बेरहमी से मारपीट की और पिस्तौल के बट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित की पहचान विक्रम कुमार सोनी के रूप में हुई है, जो जमुई शहर के पुरानी बाजार का रहने वाला है और वर्षों से सोना-चांदी के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम कुमार सोनी का काम 5 से 10 दुकानदारों से रुपये इकट्ठा कर कोलकाता जाकर सोना-चांदी खरीदना और फिर उसे जमुई लाकर संबंधित दुकानदारों को सप्लाई करना था। इस काम के एवज में उसे कमीशन मिलता था।
शुक्रवार की रात विक्रम कुमार सोनी ट्रेन से जमुई से कोलकाता जाने की तैयारी में था। इसी दौरान स्टेशन रोड पर पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उसके पास मौजूद करीब 50 लाख रुपये लूट लिए।
लूट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल के बट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
