भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक के समीप एनएच 80 पर ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के अगोरी पंचायत के ताले टोला खुटहरी गांव के निवासी अयोध्या प्रसाद मंडल के 54 वार्षिय पुत्र अनिल मंडल के रूप में हुई है। वहीं मृतक अनिल मंडल के 32 वर्षीय पुत्र मणिकांत ने बताया उसके पिता बाइक से भागलपुर से कहलगांव अपना घर आ रहा था इसी बीच घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक के समीप ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घोघा थाना पुलिस पहुंचकर शव की शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दिया । सड़क दुर्घटना में कंपाउंडर अनील मंडल के मौत के बाद कहलगांव में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 80 पर आगजनी कर घन्टो सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया और मृतक के आश्रितो को मुवाज़ा देने की मांग किया । सड़क जाम की सूचना पाकर कहलगांव थाना पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *