सहरसा जिले के नगर निगम क्षेत्र वार्ड 11 नरियार में देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसी क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कुमोद कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। बताया गया कि स्कॉर्पियो मकान के केम्पस में खड़ी थी। आग की लपटें देख किराए पर रह रहे लोग घर से बाहर निकलने लगे। इस दौरान डॉ. कुमोद कुमार भी बाहर भागने लगे, लेकिन गाड़ी से बह रहे डीजल पर पैर फिसल जाने से गिर पड़े और झुलस गए। वे छपरा जिले के पसरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पिछले एक वर्ष से सहरसा में पदस्थापित हैं।

 

घटना के बाद जख्मी अधिकारी को सुबह चार बजे सहरसा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि आधे घंटे तक उनका इलाज शुरू नहीं किया गया। बाद में सिविल सर्जन और डीएम के हस्तक्षेप पर इलाज शुरू हुआ। हालत गंभीर होने पर सुबह दस बजे उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

वहीं, सहरसा सहायक निदेशक रसायन अमितेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो दो दिनों से मकान के केम्पस में खड़ी थी और आग लगने की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि गाड़ी में कई जरूरी कागजात भी थे जो जलने की आशंका है। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई है और जांच की मांग की गई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *