ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर(रजनीश राज)
मुंगेर से मिर्जाचाैकी के बीच 124 किलाेमीटर फाेरलेन सड़क करीब पांच हजार कराेड़ की लागत से बन रहा है। एनएच-80 की दुर्दशा काे देखते हुए जिला प्रशासन ने बार-बार निर्माण एजेंसी काे निर्देश दिया था कि भागलपुर बाइपास से कहलगांव के रसलपुर के बीच 32 किलाेमीटर तक फाेरलेन का एक लेन जून तक चालू कर दें। एजेंसी भी वादा करती रही कि वह समय पर काम कर देगी। लेकिन हालत यह है कि इस 32 किलाेमीटर के एक हिस्से में 9 मीटर के एक लेन में तीन मीटर ही मुश्किल से मिट्टी भराई हाे सकी है।
वह भी आधी-अधूरी। कल्वर्ट का निर्माण पूरा नहीं हाे सका है। अब समय सीमा नजदीक आई ताे एजेंसी बरसात से पहले तक . नहीं हाेने के तीन कारण गिनाने लगी है। पहला-फ्लाईऐश की आपूर्ति में लगातार हाे रही देरी, दूसरा-मिट्टी की व्यवस्था नहीं हाेने और तीसरा-मुआवजा समय पर नहीं मिलने के कारण किसानाें के करीब डेढ़ माह तक तक काम काे राेकने की बात कह रही है। एजेंसी के मुताबिक, बरसात के सीजन में 15 जुलाई से 15 अक्टूबर के बीच काम नहीं हाे सकेगा। इसलिए उसे दिसंबर तक का समय मिलेगा ताे वह एक लेन बनाकर दे देगी।
अभी भागलपुर बाइपास से सबाैर के भिट्ठी तक एक लेन पर मिट्टी का तीन मीटर का लेंथ तैयार है, पर इसपर वाहनों का आवागमन नहीं हो सकता है। लोदीपुर जिच्छो के पास काम भी बंद है। लोदीपुर के पास बहने वाली छोटी नदी की धारा मोड़कर काम किया जा रहा है। एजेंसी का कहना है कि बड़े पैमाने पर मिट्टी की आपूर्ति के लिए कंपनी को सप्लायर नहीं मिल रहा है। कंपनी को रोजाना एक हजार हाइवा की जरूरत है, पर अभी सप्लाई सिर्फ 100-150 तक ही मिल रही है।
दावा : बरसात से पहले फाेरलेन का एक लेन चालू चालू हाे जाएगा
हकीकत : 9 मीटर के एक लेन में तीन मीटर ही मिट्टी डाली गई है
कारण : फ्लाई ऐश व मिट्टी की कमी, मुआवजे में देरी से किसानाें ने काम राेका
बारिश से पहले एक लेन का काम नहीं हाे सकेगा पूरा
बारिश से पहले एक लेन का कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। बीच में फ्लाईएश की समस्या आई थी। मिट्टी की समस्या है इसके लिए कंपनी को कहा जा रहा है। कंपनियों ने फोरलेन के निर्माण के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। प्राथमिकता के आधार पर पानी भरने की समस्या को दूर करने को बोला गया है। जिससे बारिश में कार्य प्रभावित न हो। – प्रमोद कुमार महतो, पीडी, एनएचएआई
1. 124 किमी लंबा फाेरलेन बन रहा मुंगेर से मिर्जाचाैकी के बीच
2. चार में से भागलपुर जिले में तीन पैकेजाें में काम चल रहा है
3. दूसरे पैकेज में खरिया से भागलपुर बायपास तक 29.42 किमी में निर्माण
4. इसमें एपको मगध एक्सप्रेसवे 1020.84 करोड़ की लागत से कर रहा काम
5. तीसरे पैकेज में भागलपुर बायपास से रसलपुर तक 32.35 किमी में निर्माण
6. इसमें मांटे कार्लों में काम कर रही, 1769.503 कराेड़ की लागत से काम, रसलपुर से मिर्जाचाैकी के बीच हो रहा काम
सरधो से लैलख 5 किलोमीटर लंबे फोरलेन में आठ जगह कल्वर्ट का काम चल रहा है। इसमें एक पुल की ढलाई हो गई है। सड़क में मिट्टी भरने के नाम पर दोनों छोर पर जगह छोड़ी गई है। जबकि फ्लाईएश का काम बाकी है। पुल की दीवार व पिलर का निर्माण चालू है। जहां कल्वर्ट बनना है, वहां मिट्टी की भराई तक नहीं हो पाई है। कर्मियों ने बताया कि कलवर्ट का निर्माण पूरा होने में अभी छह माह लगेंगे।
लैलख से आमापुर के बीच सात किलोमीटर में काम चल रहा है। यहां सिर्फ अधिग्रहीत जमीन के दोनों तरफ दस-दस फीट मिट्टी भरकर कंपनी ने गाड़ियों के आने-जाने के लिए रास्ता बनाया है। 20 पुल और एक अंडरपास का काम चल रहा है। इसमें से तीन पुलों पर काम अधूरा है। दो पुलों का काम 10 फीसदी हुआ है। बाकी 16 जगहों पर काम पूरा कर लिया गया है। सात किमी के हिस्से में ढलाई का काम भी पूरा नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर(रजनीश राज)
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
