सहरसा से एक मामला सामने आया है, जहां बेजनापुर निवासी वकील यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 9 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2:15 बजे वह अपने अधिवक्ता के कहने पर सहरसा न्यायालय परिसर में गवाही देने पहुंचे थे। इसी दौरान बेड़वा निवासी स्वर्गीय मुखराज प्रसाद यादव का पुत्र श्याम यादव ने उन्हें पकड़ लिया और बिना किसी कारण के थप्पड़, लात और घूसे से मारपीट करने लगा।
वकील यादव ने बताया कि श्याम यादव ने धमकी दी कि “कोर्ट कचहरी में मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जेल में भी तुझे मार डालूंगा।” पीड़ित ने कहा कि उक्त व्यक्ति और उसके परिवार वालों ने पहले भी कई बार झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी के साथ उनका भूमि विवाद करीब पांच वर्ष से चल रहा है। इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने उसके भाई और भतीजी की भी हत्या कर दी थी, जिसका मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है।
वकील यादव ने पुलिस अधीक्षक सहरसा से शिकायत करते हुए कहा कि आरोपी बार-बार उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके।
