गोपालपुर। नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा और कोसी नदी के लगातार हो रहे कटाव से प्रभावित तटबंधों की स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल स्थानीय विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के साथ क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कटाव प्रभावित कई संवेदनशील स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर अभियंताओं और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बाढ़ और कटाव से क्षेत्र को स्थायी राहत दिलाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करना रहा।
प्रधान सचिव ने इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध, झल्लू दास टोला सहित अन्य कटाव प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने स्पर संख्या 7 से 9 के बीच नदी के कटाव की स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान दिया और अभियंताओं से तकनीकी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए सुझावों और समस्याओं पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में स्पर संख्या 5 पर नदी का दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है।
मौके पर मौजूद मुखिया गणेशी प्रसाद मंडल, अधिवक्ता मुकेश कुमार, भाजपा नेता गुलाबी सिंह और उप सरपंच राजेश कुमार ने भी प्रधान सचिव को स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नदी की धारा में लगातार बदलाव हो रहा है और पुराने कार्य अब पर्याप्त नहीं रह गए हैं। इस पर प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने क्षेत्र में पिछले तीन–चार वर्षों से चल रही नदी ट्रेडिंग (नदी मार्ग सुधार) की प्रक्रिया को तेज करने का स्पष्ट निर्देश दिया, ताकि तटबंधों पर दबाव कम किया जा सके।
यह निरीक्षण स्थानीय विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के अनुरोध पर किया गया था। विधायक ने पहले ही विभाग को तटबंधों की क्षति और क्षेत्र में बढ़ते खतरे की जानकारी दी थी। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के पर्सनल सेक्रेटरी मो. आसिफ, नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, गोपालपुर के सीओ, थाना अध्यक्ष सहित कई विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रधान सचिव ने निरीक्षण के बाद बताया कि कुरसेला कोसी पुल से इस्माइलपुर बिंद टोली तक लंबे तटबंध के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके साथ ही इस्लामपुर से बिंद टोली के बीच नई सड़क के निर्माण की योजना भी बनाई गई है। इस्माइलपुर बिंद टोली के सामने पायलट चैनल का निर्माण, मदरौनी में नया तटबंध, तथा खैरपुर–राघोपुर में तटबंध के ऊपर सड़क निर्माण की योजना को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्पर संख्या 8–9 और 7–8 के बीच स्थायी कटाव-निरोधी कार्य कराया जाएगा। इसके लिए सीट पाइलिंग और पायलट चैनल निर्माण को लेकर आवश्यक स्वीकृति और दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। झल्लू दास टोला में पहले से तैयार प्राक्कलन की पुनर्समीक्षा कर नए तकनीकी तरीकों से कार्य कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि भविष्य में कटाव की समस्या दोबारा न हो।
निरीक्षण के अंत में मुख्य अभियंता मो. अनवर जमील ने भरोसा दिलाया कि विभाग स्थानीय जरूरतों और तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा। अधिकारियों ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से गोपालपुर और आसपास के इलाकों को बाढ़ और कटाव से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।
