भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमनचक मोहल्ले में 28 दिसंबर की सुबह पानी की टंकी से युवक का शव मिलने के बाद यह मामला अब और भी गंभीर होता जा रहा है। मृतक की पहचान नीरज कुमार उर्फ रॉकी के रूप में हुई है। शुरुआत में इस घटना को हादसा माना जा रहा था और आशंका जताई जा रही थी कि नीरज की मौत पानी की टंकी में डूबने से हुई है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, इस पूरे मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया।

 

घटना की सूचना मिलने के बाद जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, अगले दिन घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए, जिससे पुलिस को शक और गहराता चला गया।

 

इस बीच आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को पूरी तरह पलट कर रख दिया। रिपोर्ट में नीरज कुमार की मौत को हत्या बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।

 

हत्या की पुष्टि होने के बाद भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और सिटी डीएसपी अजय चौधरी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और पानी की टंकी, आसपास के रास्तों व मोहल्ले की स्थिति का गहन अध्ययन किया। इसके साथ ही घटनास्थल से जुड़े हर पहलू को गंभीरता से परखा गया।

 

इस मामले को लेकर सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय वहां कौन-कौन मौजूद था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

बताया जा रहा है कि नीरज कुमार अपने घर में अपनी वृद्ध मां के साथ अकेले रहता था, जबकि उसका भाई अमेरिका में नौकरी करता है। भाई के विदेश से लौटने के बाद करीब 48 घंटे बाद नीरज का दाहसंस्कार किया गया। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *