भागलपुर शहर के व्यस्त इलाके कचहरी चौक के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रियों से भरा एक टोटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य में जुटकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
घटना दोपहर के करीब हुई, जब एक टोटो स्टेशन चौक की ओर से कचहरी चौक की दिशा में आ रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही टोटो चौक के पास पहुंचा, चालक ने किसी कारणवश अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर सड़क पर गिर पड़ा। टोटो में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे, जिससे आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े।
स्थानीय लोगों ने बिना देर किए टोटो को सीधा किया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान कुछ यात्रियों को हल्की खरोंचें आईं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त टोटो को किनारे हटवाया और यातायात को पुनः सामान्य कर दिया। करीब 15 मिनट बाद सड़क पर आवाजाही सामान्य हो सकी।
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ। वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया। उन्होंने कहा कि टोटो चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और अधिक गति या अचानक ब्रेक से बचने की सलाह दी जा रही है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कचहरी चौक इलाके में आए दिन टोटो और दोपहिया वाहनों के बीच मामूली टक्करें होती रहती हैं। सड़क संकरी होने और ट्रैफिक दबाव अधिक रहने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं और वाहनों की रफ्तार पर निगरानी रखी जाए।
इस घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा टल गया। कई लोगों ने कहा कि अगर वाहन थोड़ी तेज रफ्तार में होता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। फिलहाल सभी यात्री सकुशल हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भागलपुर पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक सड़क पर सावधानी बरतें, अचानक ब्रेक लगाने या ओवरलोडिंग से बचें, ताकि शहर में होने वाले ऐसे हादसों को रोका जा सके।
