मामला थाना बिहपुर क्षेत्र के सोनवर्षा वार्ड 3का हैं जहां के विकलांग व्यक्ति जयंत कुमार घर से बाहर सड़क पर घूम रहा था इसी दौरान स्थानीय व्यक्ति सुजीत कुमार द्वारा मज़ाक के तौर पर उसको लंगड़ा बोला जिसपर जयंत ने आपत्ति जाहिर कर दी
और भविष्व में दुबारा लंगड़ा ना बोलने कि हिदायत भी दे डाला जिस पर सामने वाले को गुस्सा आया और उसने अपने दुकान से लाठी निकल कर विकलांग कि पिटाई कर दी मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर जयंत को बचा लिया
जयंत ने इस बात का लिखित शिकायत बिहपुर थाने में दर्ज कराया हैं अब देखना ये होगा कि इस तरह के बर्बरता पूर्ण कार्य पर पुलिस क्या संज्ञान लेती हैं