कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से हुई। वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. बिहारी लाल चौधरी और छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिंह का स्वागत बुके देकर किया।
मानवाधिकार विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव अजीत कुमार सिंह ने मानवाधिकार और कर्तव्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
अपने संबोधन में अजीत सिंह ने कहा कि अधिकार के साथ कर्तव्य का अनुपालन करने से दूसरे के अधिकार का हनन नहीं होता। साथ ही उन्होंने मानवाधिकार के प्रयोग की जानकारी भी दी।
आरटीआई कार्यकर्ता अजीत सिंह ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। उन्होने बताया कि सजग रहे बिना अधिकारों की प्राप्ति संभव नहीं है।
जबकि एचओडी डॉ. बिहारी लाल चौधरी ने मानवाधिकार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मौके पर विभाग के शिक्षक, शोधार्थी एवं काफी संख्य में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।