नारायणपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरी दियारा में मंगलवार को खेत की पटवन के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चौहद्दी गांव निवासी स्वर्गीय गणेश यादव के पुत्र छतीस यादव (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतीस यादव अमरी दियारा में किसी किसान के खेत में पटवन का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले जाया गया।
मृतक के भतीजा गौतम कुमार ने बताया कि छतीस यादव अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके परिवार में पत्नी हवा देवी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
