पटना: चुनाव से पहले ऑपरेशन ‘जखीरा’ में पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से ठीक पहले पटना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. संभावित अशांति, अपराधियों की सक्रियता और अवैध हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत बीते 24 घंटों में राजधानी पटना के कई थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की गई. इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और लाखों रुपये नकद बरामद किए हैं. साथ ही चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
दानापुर, बिहटा और रूपसपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान जारी है. दानापुर, बिहटा और रूपसपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इन इलाकों से कुल 8 अवैध हथियार, 33 जिंदा कारतूस, ₹25,75,200 नकद, और बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है.
दानापुर में पहला एक्शन– अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
गुप्त सूचना पर दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज अस्पताल के पास पुलिस ने छापेमारी की. यहां से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, वह पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
बिहटा में सबसे बड़ी बरामदगी– हथियारों का जखीरा मिला
बिहटा में पुलिस और बिहार STF ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा. यहां से बरामद हुए सामान:
2 देसी कट्टा
1 देसी पिस्टल
1 दो नाली बंदूक
1 रायफल
27 जिंदा कारतूस
700 एमएल विदेशी शराब
₹10 लाख नकद राशि
यहां से सिद्धार्थ कुमार उर्फ निखिल, बृज कुमार, और ललित मोहन राय को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ किसी व्यक्ति विशेष की हत्या की योजना बना रहा था, इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और उसे दबोच लिया.
सबसे ज्यादा हथियार ललित मोहन राय के पास से मिले हैं. पुलिस का मानना है कि ये सभी आरोपी चुनाव के मद्देनज़र किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.
रूपसपुर में भी पुलिस की कार्रवाई– नकदी बरामद
रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान:
1.305 लीटर विदेशी शराब
₹8,50,000 नकद राशि
बरामद की गई. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावा बिहटा के ही एक अन्य अभियान में ₹7,25,200 नकद भी जब्त किया गया.
चुनाव से पहले बड़ी साजिश नाकाम– पुलिस पूरी तरह अलर्ट
एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने कहा:
“ऑपरेशन जखीरा का उद्देश्य चुनाव के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाए रखना है. किसी भी अवैध हथियार तस्कर या असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने, धमकाने, प्रलोभन देने या किसी भी आपराधिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई होगी.
पुलिस का कड़ा संदेश– अभियान जारी रहेगा
पुलिस ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में ऑपरेशन जखीरा और तेज होगा. सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
इस अभियान से यह साफ हो गया है कि पटना पुलिस विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तैयारी में है।
