नवगछिया: नवगछिया के मदरौनी चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बुधवार को दिन के करीब 11 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया है, जिनमें से एक युवक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव निवासी तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मदरौनी हाई स्कूल एडमिट कार्ड लेने जा रहे थे। इसी दौरान मदरौनी चौक के समीप एनएच-31 पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान अनुपम कुमार (पिता ललन मंडल, निवासी परबत्ता), सोनू कुमार (पिता श्रवण दास, निवासी चापर दियारा) तथा दिलखुश कुमार (पिता प्रमोद मंडल, उम्र लगभग 13 वर्ष, निवासी चापर दियारा) के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना प्रभारी विश्व बंधु अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों और अन्य वाहनों की मदद से तीनों घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक साथ तीन गंभीर घायलों के पहुंचते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए चार चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार में लगाया।
प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-31 पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
