भागलपुर–जमालपुर रेलखंड पर बड़ी अफरातफरी का माहौल बन गया, जब नाथनगर और मुरारपुर रेलवे स्टेशन के बीच पुरानी सराय के पास अचानक हाईटेंशन कैटेनरी वायर टूट गया। 25 हजार वोल्ट का यह तार टूटते ही अप लाइन पर ट्रेन संचालन पूरी तरह से रुक गया। सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हुई जो पटना की ओर जा रहे थे। दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को नाथनगर स्टेशन पर ही रोक दिया गया, जिसके बाद सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर ही फंस गए। भीड़ जैसे-जैसे बढ़ती गई, वैसे-वैसे यात्रियों में बेचैनी भी बढ़ती चली गई। कई घंटे तक लोग असुविधाओं से परेशान होकर स्टेशन पर ही इंतजार करते नजर आए।
रेलवे प्रशासन की ओर से माइकिंग कर लगातार जानकारी दी जाती रही कि आगे बिजली का तार टूट गया है और तकनीकी टीम द्वारा मरम्मत कार्य जारी है। यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि समस्या ठीक होते ही ट्रेन संचालन बहाल कर दिया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अचानक जोरदार आवाज हुई और देखते ही देखते हाईटेंशन तार नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने रेलवे अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत अप लाइन पर सभी ट्रेनें रोक दी गईं। तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया, जिसने क्षतिग्रस्त तार की मरम्मत शुरू कर दी।
करीब दो घंटे तक पूरे रेलखंड पर परिचालन ठप रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। हालांकि, रेलवे कर्मचारी भीड़ को संभालने और लोगों को स्थिति समझाने की कोशिश करते रहे।
एसएससी केआरडी के इंजीनियर हैप्पी शंकर ने बताया कि 25 हजार वोल्ट का हाईटेंशन कैटेनरी तार टूटने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि तार टूटने के कारणों की जांच की जाएगी। फिलहाल मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है और ट्रेन परिचालन फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की तकनीकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि समय रहते तुरंत कदम उठाने से किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता और निगरानी बढ़ाई जाएगी।
