खबर बिहार के सहरसा से है जहाँ बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने एक माँ और मासूम बेटे को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि ढाई वर्षीय मासूम बेटे कि मौत हो गयी।
मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मृतक मासूम की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार वार्ड नंबर 7 निवासी उमेश सादा के पुत्र ढाई वर्षीय आदित्य के रूप में हुई है। जबकि जख़्मी माँ उर्मिला देवी के रूप में हुई है।
मृतक के पिता उमेश सादा ने बताया कि सड़क किनारे घर होने की वजह से माँ बेटे सड़क से हटकर बैठी थी इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे चार चक्का वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिसके चपेट में आने से दो वर्ष का मासूम का मौके पर मौत हो गयी जबकि माँ उर्मिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसका स्थान ही निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
घटना की जानकारी बसनहीं थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बसनही थाना के चौकीदार दिलीप पासवान ने कहा कि सड़क हादसे में ढाई वर्ष के मासूम कि मौत हुई है। चारपहिये वाहन को पकड़ लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई होगी।