स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है और आज के प्रतिस्पर्धा के माहौल में आवश्यक है की हम अपने शरीर के साथ साथ अपने मन का भी ख्याल रखे।
उक्त बातें टीएनबी महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय तनाव प्रबंधन परामर्श कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.संजय कुमार चौधरी ने कही। वहीं मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम मुख्य रूप से विभाग में चलने वाले सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों का उन्मुखीकरण करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें महाविद्यालय के कोई भी छात्र छात्राएं, शिक्षक, कर्मी या आम जनमानस हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मौलिक प्रपत्र भरवा के उनका व्यक्तिगत परामर्शन किया जाएगा। इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में जागरूकता फैलेगी और भविष्य में वो भी निःसंकोच होकर अपनी समस्या को दूर कर पाएंगे।
इस नए पहल का आयोजन मनोविज्ञान विभाग और सामाजिक एवं प्रतिष्ठित संस्था अनिल सामाजिक विकास एवं अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मौके पर शिक्षकों ने प्रतिभागियो की काउंसलिंग की और बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ. स्वेता पाठक, डॉ. जनक कुमारी श्रीवास्तव, शिक्षक डॉ. मनोज कुमार, पीयूष झा आदि उपस्थित रहे।