सहरसा जिले के सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत दुर्गा स्थान प्रांगण में बिहार राज्य अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन का तीन दिवसीय भव्य आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सम्मेलन के पहले ही दिन से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
महासम्मेलन के दौरान बिहार के नामचीन लोक कलाकारों ने अपनी सशक्त और भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध लोक गाथा गायक रूदल पंजियार ने अपनी ओजस्वी आवाज में संतमत और भगैत परंपरा से जुड़े भक्ति गीत प्रस्तुत किए। वहीं सोशल मीडिया पर चर्चित वायरल गायक दीपेन्द्र पंजियार तथा गायक दिनेश पंजियार ने भी भजन और भगैत गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर देर रात तक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु तालियों और जयकारों के साथ अपनी भक्ति भावना प्रकट करते नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगैत महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव नारायण यादव, सुनील भगत सहित कई गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतमत महासभा के पदाधिकारियों द्वारा की गई। सम्मेलन के दौरान संतमत विचारधारा, नैतिक जीवन, सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और आध्यात्मिक साधना जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि 108 संतमत साध्वी बाबा धर्मराज का जीवन त्याग, सेवा और साधना का अद्भुत उदाहरण है। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में नैतिकता, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत किया जा सकता है। वक्ताओं ने युवाओं से संतमत परंपरा से जुड़ने और सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर सकारात्मक जीवन जीने का आह्वान किया।
महासम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत–महात्मा, महिला-पुरुष भक्त एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही। आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत सोनबरसा राज के अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित आयोजन समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही। सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन दिवसीय यह महासम्मेलन शांतिपूर्ण, अनुशासित और पूर्णतः भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो रहा है।
