रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर के द्वारा भागलपुर में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । समिति के संरक्षक स्वामी आग्मानंद जी महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राम के महात्मय की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए राम नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले शोभा यात्रा के विषय में बताया ।
आगमानंद जी महाराज ने कहा कि सभी राम के मानने वाले श्रद्धालु 8 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भागलपुर के घंटाघर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में जमा होंगे । जहां से शोभायात्रा खलीफाबाग चौक ,वैरायटी चौक, स्टेशन चौक ,कोतवाली चौक होते हुए महादेव टॉकीज होकर लाजपत पार्क पहुंचकर संपन्न होगा ।
इस दौरान राम भक्त प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए चलेंगे । आयोजन समिति के संरक्षण में आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर निकाले जाने वाले शोभायात्रा में शामिल होने की अपील भी की । इस दौरान इस्कान के ईश्वर नाम दास जी भी मौजूद थे ।