श्री जीण भवानी सेवा समिति भागलपुर द्वारा श्री जीण महोत्सव के उपलक्ष पर 108 मीटर चुनरी विराट शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम मारवाड़ी ब्राम्हण मंडल धर्मशाला डॉ आरपी रोड से प्रारंभ हुआ बताते चलें कि शोभा यात्रा श्री जीण माता मंदिर बुधिया धर्मशाला के निकट से कोतवाली चौक एमपी द्विवेदी रोड स्टेशन चौक सुजागंज बाजार वैरायटी चौक खलीफाबाग अन्नपूर्णा मंदिर में पहुंची,
इस भव्य 108 मीटर चुनरी विराट शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे, आंवला नवमी के उपलक्ष पर यह शोभायात्रा की तीसरी प्रस्तुति है, श्री जीण भवानी माता की ज्योत एवं सामूहिक मंगल पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी जिसमें कन्या पूजन भंडारा प्रसाद का भी आयोजन होना है।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पवन कुमार डोकानिया उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा पराशर सचिव अरुण कुमार वर्मा के अलावे सैकड़ों शहरवासी और दर्जनों श्री जीण भवानी सेवा समिति के कार्यकर्ता शामिल थे।