भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत हरिनकोल पंचायत में प्रस्तावित मॉडर्न पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। अनोखे विरोध प्रदर्शन के बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

 

ग्राम सभा के दौरान मुखिया दीपक सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत और ग्राम सभा के निर्णयों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी कर भवन निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। ग्राम सभा के बाद मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे।

 

ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण स्थल पर लगभग 35 फीट क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी भराई कर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसे मौके पर ही हटाया गया। इस दौरान मुखिया दीपक सिंह ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने माथे पर मिट्टी उठाकर खुद मिट्टी भराई की। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पंचायत के अधिकारों और ग्राम सभा के फैसले की रक्षा के लिए है।

 

मुखिया ने आरोप लगाया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण में ठेकेदार और संबंधित अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा द्वारा पहले ही 55 फीट × 160 फीट भूमि पंचायत सरकार भवन के लिए स्वीकृत की जा चुकी है, जबकि शेष भूमि ग्रामीणों के आवागमन के लिए रास्ते के रूप में सुरक्षित रखी गई है। इसके बावजूद भवन निर्माण विभाग और ठेकेदार अधिक क्षेत्र में निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

मुखिया दीपक सिंह ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले को लेकर लगभग छह महीने पहले जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जब तक ग्राम सभा के निर्णय के अनुसार निर्माण नहीं होगा, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

इस घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *