पीड़ित परिवार के दर्द का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने एसपी से लेकर डीआईजी तक इसकी शिकायत की लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हैरत की बात यह है कि स्थानीय थाने की पुलिस उल्टे पीड़ित परिवार से ही युवक का पता लगाकर सूचना देने के लिए कह रही है. गुरुवार को मदद के लिए युवक की नानी और बहन ने एसपी से गुहार लगाई है.
युवक की बहन ने बताया पिछले वर्ष राजा मेरे भाई को घर से बुलाकर ले गया, जिसके बाद वह लौट कर नहीे आया है. राजा के साथ अन्य सहयोगी भी थे, जिस पर पुलिस कोई कार्रवाई नही ंकर रही है. नानी ने कातर भाव से पुलिस से अपने लापता नाती की बरामदगी की गुहार लगाई है.