भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेकाबगंज इलाके से आपसी विवाद को लेकर एक हिंसक घटना सामने आई है। यहां दो पड़ोसी परिवारों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों से जमकर मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

 

घटना में घायल हुए अनिल मंडल ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला मुकेश उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज कर रहा था। जब अनिल मंडल ने इसका विरोध किया और उसे ऐसा करने से मना किया, तो मुकेश भड़क गया। आरोप है कि इसके बाद मुकेश ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया।

 

अनिल मंडल के अनुसार, मुकेश के साथ उसके परिजन राजेंद्र, मुरारी समेत तीन-चार अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान अनिल मंडल को गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, जब अनिल मंडल की पत्नी और उनके बेटे बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

 

पीड़ित अनिल मंडल का कहना है कि इस घटना में उनके परिवार के कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मारपीट के दौरान कुछ देर के लिए पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

 

घटना की जानकारी मिलते ही अनिल मंडल ने तुरंत तातारपुर थाना को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही तातारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

 

डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर थी, जिसे देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल मायागंज अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

 

इधर, पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। तातारपुर थाना पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की यह घटना हुई है और आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *