भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत जिच्छो पोखर के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब स्थानीय निवासी विक्रम झा के घर में एक खतरनाक रसेल वाइपर सांप दिखाई दिया। अचानक सांप को देखकर घरवालों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए डलिया से सांप को ढककर सुरक्षित किया और घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पत्रकार को दी। संयोगवश, उसी समय एनटीपीसी के नवनिर्मित कार्य का निरीक्षण करने आए वन विभाग के पदाधिकारी पास में ही मौजूद थे।
पत्रकार द्वारा जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिना किसी मशीन या विशेष उपकरण के, केवल लकड़ी की मदद से सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। ग्रामीणों ने वन विभाग की सूझबूझ और तत्परता की सराहना की।
गौरतलब है कि रसेल वाइपर भारत के सबसे विषैले सांपों में से एक है, जिसका जहर जानलेवा माना जाता है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में स्वयं कोई जोखिम न उठाएं और तुरंत वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें
