बिहार में जाति जनगणना हो रहा है. सरकारी शिक्षक और कर्मचारी लोगों के घर घर जा रहे हैं और उनके पूरे परिवार का विवरण जाति के साथ फॉर्म में दर्ज कर रहे हैं. इसी बीच बिहार के अरवल से एक अनोखा मामला सामने आया है. इसके अनुसार 40 महिलाओं में एक ही युवक को अपना पति बताया है. आसान भाषा में कहा जाए एक आदमी ने 40 महिलाओं से शादी की है. इस आदमी का नाम रूपचंद बताया जाता है।

बिहार तक की खबर के अनुसार बिहार में इन दिनों दूसरे दौर के लिए जातिगत जनगणना की जा रही है। इसी कड़ी में अरवल जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक रेडलाइट एरिया में करीब 40 महिलाओं ने ‘रूपचंद’ नामी शख्स को अपना पति बताया है। वहीं गणना अधिकारियों ने बच्चों से भी पूछा तो उन्होंने भी अपने पिता का नाम रूपचंद ही लिखवाया है।

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 7 रेड लाइट एरिया में नाच-गाना कर जीवन यापन करने वाले लोग रहते हैं, जिनका कोई ठिकाना नहीं होता है, अतः इन महिलाओं ने अपने पति का नाम रूपचंद रख लिया। यह घटना आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *