नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर बाजार में एक जनवरी की रात मनिहारा दुकानदार से मारपीट व रंगदारी की गंभीर घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बलाहा गांव निवासी दुकानदार बिपिन कुमार विकल उर्फ विपीन कुमार पंडित ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मधुरापुर के सन्नी यादव, लालू यादव, सौरभ यादव व सत्यम यादव सहित तीन अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है।
पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने दुकान में शराब युक्त पानी की बोतल फेंकी, जिसका विरोध करने पर पहले दुकान के स्टाफ शंकर मंडल के साथ मारपीट की गई। जब दुकानदार व अन्य लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपितों ने जान मारने की नीयत से लोहे का रड, थ्रीनट की बट और ईंट से सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान आरोपितों पर रंगदारी मांगने और छिनतई का भी आरोप लगाया गया है।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।
