सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सीहोल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग मोहम्मद छब्बु अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत पंचगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी स्थिति नाजुक बनी रही और कुछ घंटों बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक मोहम्मद छब्बु सीहोल वार्ड नंबर 3 के निवासी थे और वे चार बेटों व दो बेटियों के पिता थे। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
डॉ. मोहम्मद नसीफ ने बताया कि मरीज को बेहद गंभीर हालत में लाया गया था। उनके सिर से अत्यधिक खून बह चुका था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन देर होने के कारण उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बाइक सवार की तलाश जारी है।
