बिहार में रोड आधारभूत संरचना को बेहतर करने के लिए बिहार के कई जिलों में ब्रिज और आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में अब भागलपुर में भी जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कई निर्माण किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत कई ब्रिज और रोड नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई परियोजना पर काम किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ भागलपुर में एक और शानदार आरओबी यानी कि फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
बिहार के भागलपुर में जाम की समस्या आम है, लेकिन जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार कई प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब भागलपुर में एक और शानदार आरओबी के निर्माण को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। आपको बता दूं कि इस आरओबी को बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुन्दरवती महिला कॉलेज से मरजानहाट पथ के तीसरे किलोमीटर में रेलवे ब्रिज नंबर 152 के स्थान पर अब शानदार आरओबी का निर्माण किया जाएगा।
दरअसल आपको बता दूं कि कल हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर भी लग गई है। जहां पर इस शानदार आरओबी के निर्माण पर 11789.00 (एक सौ सतरह करोड़ नवासी लाख) को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान के संबंध में। आपको बता दूं कि यहां पर एक बेहतर आरओबी यानी कि फ्लाईओवर का निर्माण नहीं होने की वजह से इन एरिया में भीषण जाम की समस्या भागलपुर वासियों को करना पड़ता था। लेकिन इस ब्रिज के बन जाने के बाद लोग बड़ी आसानी से आ जा सकते हैं, तस्वीर काल्पनिक।