सहरसा जिला जहाँ सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार स्थित रामप्रवेश सिंह के मकान में किराए पर रह रहे सीआरपीएफ के जवान चतुरानन चौधरी के सुने पड़े बंद घर के ताले को तोड़कर लाखों के जेवरात, नकदी रुपए समेत कीमती सामान की चोरी कर ली गई है।
जवकि वे घर में ताला लगा कर बड़े बेटे के घर धनबाद गए हुए थे। पीड़ित के छोटे पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि वे लोग जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के मूल निवासी है। वे लोग नया बाजार, वार्ड नम्बर 3 स्थित रामप्रवेश सिंह के मकान में किराए पर रहते है।
पिङित ने बताया कि शनिवार को हमलोग ससुराल महिषी पूरे परिवार के साथ गए थे। लौट कर आए तो देखा घर में चोरी हो गई है। घर से लगभग 6 लाख रुपए के जेवर और 40 हजार नकद रुपए समेत
अन्य कीमती सामान की चोरी हो गई है। सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट:- इन्द्रदेव
