कुछ दिनों से सार्थक का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा था। पहले तो प्रिया को यह बदलाव सार्थक की नई जॉब का प्रेशर लगा लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच की बॉन्डिंग खराब होने लगी। सार्थक ने ऑफिस में रहते हुए प्रिया का फोन उठाना बंद कर दिया। एक दिन प्रिया ने सार्थक के लिए ऑफिस में केक भेजा, जिससे कि उसका मूड थोड़ा ठीक हो सके लेकिन प्रिया को उम्मीद से अलग रिएक्शन मिला। सार्थक ने प्रिया को फोन करके खरी-खोटी सुनाई कि आखिर उसने ऑफिस में केक क्यों भेजा। प्रिया को समझ नहीं आया कि आखिर उससे क्या गलती हो गई है? इसके बाद से चीजें बिगड़ने लग गई। सार्थक को प्रिया में बुराई ही बुराई दिखने लगी। दो साल पहले की लड़ाई की बातें उठाकर उसने प्रिया से किनारा करना शुरू कर दिया। वे हर बात पर प्रिया को ब्लेम करता। प्रिया ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन ऐसा लगता था जैसे सार्थक ने ब्रेकअप करने का मन बना लिया था। धीरे-धीरे प्रिया को समझ आ गया कि सार्थक ने जैसे ब्रेकअप की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर रखी थी। उसे बस एक मौका चाहिए था. असल में सार्थक काफी टाइम से प्रिया को धोखा दे रहा था। उसकी लाइफ में किसी दूसरी लड़की की एंट्री हो चुकी थी। इसके बाद प्रिया को सारी बातें रिवाइड होने लगी, कि सार्थक उससे कैसे-कैसे बहाने बनाया करता था।
इस कहानी की तरह ही अक्सर कई ब्रेकअप की वजह वे नहीं होती, जो एक्स बताता है बल्कि रिलेशनशिप में किसी तीसरे की एंट्री हो चुकी होती है। ऐसे मेंं बहुत जरूरी है कि आप शुरुआत से ही कुछ बातों पर नजर रखें, जिससे कि आप पहले ही पता चल जाए कि आपसे बहुत कुछ छुपाया जा रहा है।
बातें कम करना या चीजें छुपाना
कभी-कभी काम के चलते पार्टनर से बात करने का टाइम नहीं मिल पाता है लेकिन जब आप देखें कि आपका पार्टनर आपसे बात करने से बच रहा है या फिर उसके पास सभी के लिए टाइम है लेकिन आपके लिए ही टाइम नहीं है, तो आपको देखना चाहिए कि वाकई बात टाइम मैनेजमेंट की है या फिर कोई और वजह है।
आपसे मिलने के लिए टाइम न निकालना
जब दोनों और प्यार रहता है, तो मिलने की तड़प भी बरकरार रहती है लेकिन अगर आपको महसूस हो रहा है कि आपका पार्टनर हर बार मिलने पर बहाने बना देता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके पार्टनर का टाइम कहीं और जा रहा है।
पार्टनर का मिजाज बदलना
यह बात शब्दों में नहीं कही जा सकती लेकिन आप इसे बखूबी समझ सकते हैं कि आपके पार्टनर में काफी चेंज आ रहा है। वह कहीं गुम रहता है और उसका बात करने का तरीका बदल गया है। सबकुछ वैसा नहीं है, जैसा कि कभी हुआ करता था।
अकेला महसूस होना
किसी के साथ रहकर भी अकेला महसूस होना आपके लिए इशारा है कि ऐसा इंसान आपके लिए सही नहीं है। कुछ दिनों से अगर आपको अकेला महसूस होता है या फिर आपकी बातों, इमोशन्स से आपके पार्टनर को कोई मतलब नहीं रह गया है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि चीजें पहले जैसी नहीं रहीं।
झूठ बोलना
आपका पार्टनर अगर हर बात पर झूठ बोलने लगा है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपसे कई बातें छुपाई जा रही हैं। आपको इन झूठी बातों को इग्नोर नहीं करना चाहिए बल्कि आसान शब्दों में वजह पूछनी चाहिए कि उसे चीजें छुपाने की जरूरत क्यों पड़ रही है।
इमोशनल बॉन्डिंग फील न होना
आप अपने इमोशन्स को बखूबी समझ सकते हैं इसलिए आपको यह भी समझ आ रहा होगा कि आपके पार्टनर और आपके बीच अब कोई इमोशनल बॉन्डिंग नहीं रही। इसकी सीधी-सी वजह से कि पार्टनर अपने इमोशन्स कहीं ओर इनवेस्ट कर रहा है।
(Relationship Advice : आपको अगर ऐसा फील हो रहा है, तो इस सिचुएशन को डील करने का सबसे अच्छा तरीका है कि खुलकर पार्टनर से बात करें| ऐसे में यह भी हो सकता है कि वे अपनी गलती न मानें क्योंकि धोखेबाज इंसान कभी भी अपनी गलती नहीं मानता. ऐसे में आपको ऐसे रिलेशनशिप से किनारा ही कर लेना चाहिए|)