सहरसा जिला जहाँ सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराधिक घटना का उद्धभेदन करते हुए खुलासा किया है अपको बता दे, सहरसा एसपी लिपि सिंह गुरुवार को सोनवर्षा राज थाना पहुंचकर पूरे घटनाओं का खुलासा करते हुए, बताया कि सहरसा-खगड़िया के सीमा पर मैना पुल के समीप पेट्रोल के पास 29 मार्च की रात करीब साढ़े बारह बजे एक बालु लदा ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

जिसके संबंध में सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या 76/2022 दर्ज कर सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के साथ सिमरी
बख्तियारपुर अंचल पुलिस निरीक्षक पुनि रवीन्द्र प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष सोनवर्षाराज सुनील कुमार भगत व कासनगर ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार को टीम में शामिल किया गया।

टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान बदमाश मुगेंर जिले के टीकारामपुर निवासी व वर्तमान में खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के माली वार्ड 8 निवासी संजीत यादव को एक देशी कट्टा,आधा दर्जन जिंदा कारतूस, तीन .मोबाइल फ़ोन और कांड में प्रयुक्त स्पलेण्डर बाइक सहित 30 हजार 3 सौ रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया है

गिरफ्तार संजीत यादव के अन्य 3 साथी का पहचान कर
गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा इलाके में आने जाने वाले ट्रक चालकों से वसूली की जाती थी। जिसका विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया था।

तीन अन्य कांडों का भी हुआ खुलासा : एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताई कि ट्रक चालक हत्याकांड के अलावा तीन अन्य आपराधिक घटनाओं का भी सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के काशनगर
ओपी थाना कांड संख्या 79 / 22 के प्राथमिकी नामजद
अभियुक्त मधेपुरा जिले के कुमार खंड थाना क्षेत्र के
कोहवाडा निवासी अनुज कुमार उर्फ बमबम को मैग्जीन
लगा एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक चॉकलेट
कलर की बिना पंजीयन टीभीएस जुपिटर बाइक और एक
मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार
अपराधी कुमारखण्ड थाना कांड संख्या 36 / 22, धारा
395 भादवि का फरार अभियुक्त है।

इसके साथ ही सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या 78/22.
के नामांकित कुख्यात अपराधी सह थाना के दागी सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के रखौता निवासी चंदन कुमार को उसके साथी अपराधी रखौता निवासी फुलचन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से दो देसी कट्टा, एक फायर किया हुआ खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया।

वहीं सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या 44/22 के अभियुक्त सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा राज निवासी गोलू उर्फ सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसका भी पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के कारण क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगने की उम्मीद है।

मौके पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार यादव, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, काशनगर ओपी प्रभारी विनोद कुमार, बसनही थानाध्यक्ष रहमान अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्ट:- इन्द्रदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *