भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में बिहार खेल प्राधिकरण के सचिव सह एटीसी एडीजी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार की प्रतिभाओं को संवारने पर चर्चा हुई। साथ ही ओलम्पिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी कैसे हो बिहार के खेल को आंदोलन का रूप कैसे दें इन मुद्दों पर चर्चा हुई और कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए।
रवीन्द्रन शंकरन ने बताया कि आज से आगे 2-4 साल में बिहार में कैसे खेल को बढ़ावा दिया जाए। यहाँ खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें और मेडल जीत पाएं इसके लिये यहाँ आकर जमीनी स्तर से सभी खेल संगठनों से विमर्श किया हूँ साथ ही ये निर्णय लिया गया है कि खेल को कैसे बढ़ावा दें और इसके लिए पैसे की भी जरूरत है।
इसके लिए निर्णय लिया गया है कि बिहार में जितने निगम हैं हर निगम एक एक खेल को गोद लेंगे। और ये निगम अपने अपने खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप व सभी संसाधन उपलब्ध कराएंगे।