बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष 16 लाख से अधिक छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. ये सभी विद्यार्थी और उनके स्वजन काफी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) मैट्रिक परीक्षा 2022 का परिणाम 28 मार्च को जारी कर सकता है. रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसके लिए छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. फिलहाल टॉपर्स वेरिफिकेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. इसको लेकर सभी जिलों के टॉपर्स की कॉपियां मंगवाई गई हैं. वहीं, टॉपर्स को बुलाकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में एक्सपर्ट उनका इंटरव्यू ले रहे हैं. साथ ही साथ हैंडराइटिंग की मिलान भी कराई जा रही है।
बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनायी गई थी. लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए और मिली जानकारी के अनुसार इनमें से लगभग की उत्तर पुस्तिका की जांच की जा चुकी है और 27 मार्च तक सभी उत्तर पुस्तिका की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।